जमशेदपुर:- टाटा स्टील के डब्ल्यू .आर.एम विभाग में ग्रीन एनर्जी के तरफ अपने कदम बढ़ाते हुए टाटा पावर और टाटा स्टील की पहल से सोलर – प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी गई. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत विभाग के छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे और उससे ग्रीन एनर्जी अर्जित की जाएगी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी प्रबल घोष वाईस प्रेसीडोट ( शेयर्ड सर्विसेस ),अनुराग सक्सेना ( चीफ इलेक्ट्रिकल मेंटनेंस ), विनीत शाह (COM-LP),धरमंद्र प्रसाद ( चीफ प्रोजेक्ट्स टी. एस.जे) , सौरभ गोयल ( चीफ इलेक्ट्रिक्व टी एण्ड डी) ने भाग लिया तथा रमेश शंकर चीफ डब्ल्यूआरएम , रिज़वान हैदर हेड ऑपरेशन्स डब्ल्यूआरएम , पंकज हेड मेकेनिकल डब्ल्यूआरएम , मोनेंद्र वत्स हेड आई.ई.एम , मनमोहन तिवारी मैनेजर ऑपरेशन डब्ल्यू आर एम , सत्यम (एच आर ) डब्ल्यू आर एम! रणवीर सिंह यूसीएम सह जेडीस चेयरमेन तथा आर के मिश्रा यूसीएम और विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे.
Reporter @ News Bharat 20