बहरागोड़ा :-दिनों दिन बढ़ती महंगाई आम आदमी को परेशान कर दिया है. सिलेंडर और पेट्रोल की कीमतें बेकाबू रफ्तार से बढ़ रही है.पेट्रोल के दाम 5 दिनों में 5 बार बढ़ने के बाद अब सिलिंडर के दामों में फिर से इजाफा होने के चलते अब ये 1006 रुपये का हो गया है. जबकि, पेट्रोल की कीमतें भी 100 रुपया पार कर गया है.सिलिंडर महंगा होने से सबसे ज्यादा गृहपरेशान हैं. उन्हें भरवाने के लिए दूसरे खचों में कटौती करनी पड़ रही है.अब करीब 50 रूपये का इजाफा होने के बाद सिलेंडर 1006 रुपये में बिक रहा है. वहीं, आलम यह है कि योजना में मिलने वाले सिलिंडर तो ग्रामीण क्षेत्रों में लोग रिफिल ही नहीं कर पा रहे हैं.
इसके अलावा पेट्रोल, डीजल की कीमतें पर भी अंकुश नहीं लग पाया है. रविवार पेट्रोल 81 पैसे बढ़ने के बाद इसमें पेट्रोल 101.89 से लेकर 102.93 रुपये में बिक रहा है. आम जनता का कहना है कि तेल और सिलेंडर की कीमतों में कमी होने जरूरी है.पेट्रोल के साथ-साथ खाद्य पदार्थों के दामों में भी लगी है आग.
इसकी कीमते घटेगी तो महंगाई पर काफी हद तक अंकुश लग जाएगा. वर्तमान सरकार को आम आदमी का बोझ कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए.
पेट्रोल के दाम 5 दिनों में 5 बार बढ़ी:-
बीते मंगलवार को पेट्रोल के दाम 99.35 रुपए थी. बुधवार को 100.13, गुरुवार को 100.95 , इसी तरह शुक्रवार 100.97, शनिवार 101.77 , रविवार को बढ़कर 102.58 रुपए हो गई है. महंगाई को लेकर लोगों के ये विचार है…
- पेट्रोल डीजल के दामों में बेहतास बढ़ोतरी हो रही है. तेल कंपनियों को इनकी कीमतों में कमी लानी चाहिए- आलोक सांड, ग्रामीण.
- तेल कीमतें बढ़ने से महंगाई भी बढ़ी है. माल-भड़ा महंगा होने का असर दूसरी चीजों पर पड़ा है. इस पर नियंत्रण हो।सुधीर सिंह, मुखिया,बरसोल.
- बरसोल में भी पेट्रोल के दाम अब सौ रुपये के पार कर गया है अब तो सोच कर बाहन चलाना है.श्रीधर दास,ग्रामीण.
- गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ने की बजह से किचन का बजट गड़बड़ा गया है. इसकी दरों में कमे आनी चाहिए.नंदन कुमार,ग्रामीण.
- सिलेंडर में फिर से 50 रुपये का इजाफा हो गया है.अब तो लगता है कि सिलेंडर छोड़कर लकड़ी की चुला में खाना पकाना पड़ेगा सुमि पाल,गृहिणी.
- साल भर में सिलेंडर के दामों में दो 200 रुपये से अधिक बढ़ोतरी हो चुकी है. कीमतें कम होने राहत मिलेगी।पल्लबी गोराई,गृहिणी.
- एक साल पहले सिलेंडर 650 रुपये तक मिल जाता था. अब 1020 में मिल रहा है. इतनी तेजी से दाम नहीं बढ़ने चाहिए। पायल दास,गृहिणी.
Reporter @ News Bharat 20