सरायकेला खरसावां:- स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चे 2022 अभियान के तहत आज समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई के द्वारा ADPO प्रकाश कुमार एवं संतोना जैना सहित अन्य के उपस्थिति में चलंत एलईडी जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त अभियान के तहत विद्यालयों में 24 से 30 मार्च तक स्वच्छता, साफ-सफाई, मूलभूत सुविधाओं का आकलन, पेयजल एवं शौचालय से संबंधित सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विद्यालय के बच्चे, शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक, स्वरस्वती वाहिनी की सदस्य, मुखिया, पंचायती राज के प्रतिनिधि, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका समेत स्थानीय ग्रामीण शामिल होंगे। अभियान का संचालन विद्यालय स्तर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से किया जाएगा तथा इसके माध्यम से विद्यालयों को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित करने का प्रयास होगा।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा इस एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बेहतर वातावरण मे बच्चो के विकास के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि बच्चो का सर्वांगीण विकास हो सके.
Reporter @ News Bharat 20