बहरागोड़ा (संवाददाता ) :– बहरागोड़ा अंतर्गत बरौल के पास 28 मार्च की शाम को प्रखंड के मानुषमड़िया गांव के भाजपा बड़शोल मंडल ओबीसी मोर्चा के मंत्री नटन कुमार गिरी (43 वर्ष) ने काजू वृक्ष से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद लाश को बरौली के पास स्थित फॉर्म हाउस में लाया गया है. फॉर्म हाउस के मालिक जमशेदपुर निवासी अविनाश सिंह के साथ मुआवजा के मसले पर वार्ता होने के बाद अंतिम संस्कार के लिए गांव लाया जाएगा. विदित हो कि नटन कुमार गिरी बरौली के पास स्थित फॉर्म हाउस में काम करता था. फॉर्म हाउस जमशेदपुर के अविनाश सिंह का है. नटन गिरी की लाश फॉर्म हाउस से करीब 200 मीटर की दूरी पर काजू के पेड़ से रस्सी के सहारे झूलती पाई गई थी. ग्रामीणों और भाजपा नेताओं का कहना है कि फॉर्म हाउस में ड्यूटी के दौरान ही यह घटना घटी है. इसलिए फॉर्म हाउस के मालिक को मुआवजा देने के लिए कहा गया है. पिछले 6 महीने से प्रताड़ित करता था, हो सकता है कि इसी कारण से इसतरह की कदम उठाने में मजबूर हो गया हो,मृतक की पत्नी वार्ड सदस्य पुष्प लता गिरी ने बताया कि फार्म हाउस में पति मैनेजर के रूप में कार्यरत थे कार्य के दौरान उसे हमेशा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. हो सकता है इस कारण से पति ने आत्महत्या की है.उन्होंने इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है. उसने बताई कि पिछले कुछ महीने से मेरे पति मानसिक तनाव में रह रहे थे पूछने पर बताते थे कि फार्म में सही से उपज नहीं होने के वजह से फार्म मालिकों द्वारा मेरे पति के साथ गाली गलौज करते थे. विगत 28 मार्च को फार्म के करीब जंगल में मेरे पति का लाश संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकती हुई मिली मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस घटना के जिम्मेदार पॉट्स फॉरचन एलएलपी के मालिक अविनाश सिंह एवं विपुल सिंह ही है.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)