जमशेदपुर:- बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के टीएमएच गोलचक्कर के पास कदमा से अमन कुरियर का सामान लेकर 407 वैन से रफ्तार में फरार होने और वैन से बाइक सवार की कुचलने से मौत होने के मामले में चालक रांची द्वारकापुरी के रहने वाले उदय साव को बिष्टूपुर पुलिस ने आज जेल भेज दिया है. घटना में कदमा के रहने वाले सुनिल (40) की मौत हो गयी थी जबकि घटना में अमन कुरियर का मालिक रोहित कुमार घायल हुआ था. उसका इलाज टीएमएच में चल रहा है.
आधा कुरियर उतारकर वैन लेकर भाग रहा था चालक
घटना मंगलवार सुबह की है. चब चालक कदमा के अमन कुरियर पहुंचा हुआ था. वहां पर उसने कुरियर का सामान उतारने के पहले ही बिल्टी में हस्ताक्षर करवा लिया था. इसके बाद आधा सामान उतारने के बाद ही मौके से वैन लेकर रफ्तार में भाग रहा था. अमन को इसकी जानकारी मिलते ही अपने साथी सुनिल के साथ उसका पीछा किया था. इस बीच ही चालक ने बाइक सवार दोनों को कैंची मारकर कुचल दिया था. घटना के बाद अमन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. इसके बाद गुस्से में आकर लोगों ने चालक को पकड़कर बुरी तरह से पीट दिया था. इसके बाद थाने पर भी लोगों ने प्रदर्शन किया था.
Reporter @ News Bharat 20