जमशेदपुर :- जमशेदपुर के जुगसलाई में मारवाड़ी पाड़ा में एच के रेसीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा द पारा माउंट के नाम से एक नई बिल्डिंग बनाने की आधारशिला रखी गई । जिसमें मुख्य रूप से समाज के कई हस्तियों ने हिस्सा लिया । कंपनी के मालिक हिदायतुल्लाह खान ने बताया कि जुगसलाई में एक नए प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है जिसमें कमर्शियल और रेसीडेंसीयल दोनों तरह की सुविधाएं मिलेंगी । निचले तल्ले पर दुकान उसके ऊपर ऑफिस और तीसरे और चौथे तल्ले पर रेसीडेंसीयल के लिए बुकिंग की जाएंगी । इस मौके पर वरिष्ट समाजसेवी एव पत्रकार राधेश्याम अग्रवाल , जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी,फ़ज़ल खान , डॉ संजय गिरी, संदीप मुरारका समेत अन्य लोग उपस्थित रहें ।