जमशेदपुर:- सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के सतबहिनी इलाके की रहने वाली कक्षा वन की छात्रा राधा कुमारी का खेलने के दौरान गिरने से हाथ टूट गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
परीक्षा देने गयी थी स्कूल
छात्रा के परिवार के लोगों ने बताया कि गुरुवार को राधा स्कूल में परीक्षा देने के लिये गयी हुई थी. इस बीच स्कूल प्रबंधन की ओर से बताया कि उसका हाथ टूट गया है. इसके बाद वे स्थानीय डॉक्टर के पास लेकर गये थे. वहां से उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना में छात्रा का दाहिना हाथ टूट गया है.
Reporter @ News Bharat 20