जमशेदपुर:- रामनवमी महोत्सव 2022 को लेकर जुगसलाई गौशाला नाला रोड स्थित दुर्गाबाड़ी परिसर में जुगसलाई बागबेड़ा क्षेत्र के अखाड़ा समितियों की बैठक का आयोजन श्री राम बजरंग अखाड़ा के लाइसेंसी प्रवीण सेठी गाराबासा अखाड़ा के संरक्षक महेश सिंह के नेतृत्व में किया गया. जहां इस बैठक में जुगसलाई बागबेड़ा क्षेत्र के तमाम अखाड़ा के लाइसेंसी और अध्यक्ष मुख्य रूप से मौजूद थे, बैठक में मुख्य अतिथि स्वरूप भाजपा नेता अभय सिंह ने शिरकत की और सभी अखाड़ा समितियों के साथ विचार विमर्श कर जुगसलाई बागबेड़ा सुंदर नगर परसुडीह क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने पर अपने विचार व्यक्त किए, जहां उन्होंने हर अखाड़ा समितियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया साथी धर्म के प्रति किए जाने वाले सारे कार्यों में त्याग समर्पित और पूरे इमानदारी अनुशासन के साथ अपने कार्यों को करने का आह्वान किया, बैठक का संचालन लाइसेंसी प्रवीण सेठी ने किया तो वहीं धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक महेश सिंह ने किया.
Reporter @ News Bharat 20