जमशेदपुर : परिचित बनकर परसुडीह राहरगोड़ा को राहने वाला रौशन शिव 2 अपैल को नाबालिग लड़की के घर पर रहा और परिवार के लोगों के घर से बाहर जाते ही वह बहला-फुसलाकर उसे लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को तब हुई जब वे वापस घर लौटे. नाबालिग को लापता देखा. इसके बाद आस-पास के लोगों को उसकी जानकारी ली तो पता चला कि उसे शिव के साथ देखा गया है. इसके बाद ममला थाने तक पहुंचा और पुलिस जांच में पहुंची.
पहले से थी दोनों में जान-पहचान
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शिव का पहले से ही नाबालिग लड़की के घर पर आना-जाना था. घटना के दिन भी वह सुबह-सुबह घर पर पहुंच गया था. इस बीच वह दिन के 2 बजे तक रहा. इस दौरान ही मौका पाते ही वह नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से बाहर निकाला और लेकर फरार हो गया. घटना के बाद नाबालिग लड़की के परिवार के लोगों ने मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाया है. उसके माध्यम स ही पुलिस मामले की जांच कर रही है.