बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड के मानुसमुड़िया पंचायत अंतर्गत पांच मौजा को मिलाकर शितला मंदिर प्रांगण में मंगलवार पूजा का आयोजन किया गया.पुजारियों द्वारा गांव के बड़ा बांध से कलस डुबोकर पूजा-अर्चना के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के गांव का परिक्रमा करके स्थानीय कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन कर पूजा मंडप तक लाया गया. पूजा मंडप के समीप सेंकडो महिलाओं ने कलस लाने के दरमियान लेटकर अपने अपने मन्नतें मांगी. मंडप परिसर संख उलू ध्वनि से गूंज उठा फिर घट स्थापना कर प्रथम दिन मंडप में पूजा शुरू किया गया. सुबह को संकल्प मैं बैठे सदस्यों के द्वारा गांव में अवस्थित सभी देबि देवताओँ की स्थल में जाकर प्रसाद देकर पूजा किया.महिलाओं में कतार में लग कर एक एक करके पूजा मंडप में पूजा किये दिप जलाए अपना मनोकामना के लिए शीतला मा से पूजा किये.पूजा के अवसर पर गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला है ग्रामीणों का मानना है चुला जलाने से अशुभ होता है. पूजा खत्म होने के बाद प्रशाद बितरण किया गया. इस अवसर पर 108 पंथा की बलि चढ़ाया गया
Reporter @ News Bharat 20