जमशेदपुर :- सोनारी थाना क्षेत्र के जनता बस्ती ए ब्लॉक की रहने वाली महिला ने अपने ही जेठ पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पने जेठ आनंद कुमार के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. घटना के बाद मामला आज ही सोनारी थाने तक पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले में ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ डायन कहकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है.
आदित्यपुर में है महिला का मायका
महिला का मायका आदित्यपुर में है. दुष्कर्म की घटना के बाद वह अपने मायका चली गयी और परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद मामला सोनारी थाने में दर्ज कराया. डायन कहकर प्रताड़ित करने में पति आकाश कुमार, ससुर चंद्रिका प्रसाद सिंह, सास सोनावली कुमारी, देवरानी संध्या कुमी को बनाया गया है.
पति मुंबई में करता है नौकरी
महिला का पति आकाश कुमार मुंबई में नौकरी करता है. घटना के समय पति घर पर नहीं था. तीन साल पहले महिला की शादी आकाश के साथ हुई थी. उसकी एक बेटी भी है. घटना के बाद महिला ने पति को भी घटना की जानकारी मोबाइल फोन पर दी, लेकिन किसी तरह का रिस्पांस नहीं मिलने पर उसने सोनारी थाने में जाकर मामला दर्ज कराया.