जमशेदपुर :- साकची मार्केट की कपड़े की दुकान फैशन वर्ल्ड में आज अचानक आग लग गयी. आग लगने की जानकारी समय रहते ही दुकान मालिक को मिल जाने के कारण आग पर समय रहते ही काबू पा लिया गया. अन्यथा यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था. पूरी साकची मार्केट ही आग की चपेट में आ सकता था. घटना के बाद आस-पास के दुकानदारों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था.
दमकल ने पाया आग पर काबू
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल मौके पर पहुंच गया था और आग पर समय रहते ही काबू पा लिया. आग पर काबू पाते ही दुकानदारों ने राहत की सांस ली. कई दुकानदारों ने तो अपनी दुकानों के भीतर के सामानों को भी खाली करना शुरू कर दिया था. फैशन वर्ल्ड के मालिक दुलदीप सिंह का कहना है कि उनकी दुकान में इस बार तीसरी बार आग लगी है. कुलदीप का कहना है कि शार्ट-सर्किट से आग लगी है. घटना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची और लोगों से पूछताछ की. घटना में लाखों का नुकसान हुआ है.
Reporter @ News Bharat 20