जमशेदपुर (संवाददाता ):-श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना संघटन का विस्तारीकरण हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन शनिवार की शाम को रखा गया । जहाँ मौके पर विशेष रूप से झारखंड प्रदेश संयोजक बिनय सिंह,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हरि सिंह राजपूत,युवा जिलाध्यक्ष राजीव चौहान,जिला उपाध्यक्ष मोहित सिंह,जिला मंत्री सन्दीप सिंह राजपूत,प्रशांत सिंह जी की मौजूदगी में युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह के निर्देशानुसार रंजन सिंह को युवा कोल्हान महासचिव बनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथी संम्मान के साथ किया गया। कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए प्रदेश संयोजक बिनय सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में सामाजिक जिम्मेदारियों को और बेहतर तरीके से निभाने के लिए विस्तारीकरण जारी रहेगा साथ ही रंजन सिंह को पदभार देते हुए संघटन को मजबूती प्रदान करने के लिए दिशा निर्देश दिए । रंजन सिंह ने करणी सेना की कोर कमिटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया और भरोसा जताया कि संघठन हित में वो हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)