दिनारा /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- बिहार के प्रसिद्ध शक्ति पीठो में एक यक्षिणी भवानी धाम यानी भलुनिधाम में चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन नवमी को हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। राजेश कुमार पंडित ने बताया की माँ यक्षिणी के प्रसाद मात्र से ब्रभहत्या जैसे पाप भी दूर हो जाते हैं। माँ की महिमा का वर्णन नहीं किया जा सकता है।आने वाले श्रद्धालुओं की हर मुरादे माँ पूरा करती हैं।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)