दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-रोहतास ज़िला के विख्यात देवी मंदिरों में से एक माँ आसावरी मन्दिर दावथ में राम नवमी के अवसर पर पूरे मंदिर को दीपों से सजाया गया।वही मन्दिर के अध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया की आज मंदिर में दीपोउत्सव का कार्यक्रम हुआ ,साथ महा प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया गया।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)