बिक्रमगंज (रोहतास):- प्रखंड के घुसियां खुर्द पंचायत भवन पर गुरुवार को ग्राम सभा हुई । इसकी अध्यक्षता मुखिया विनय प्रकाश चौधरी ने किया । ग्राम सभा सतत विकास लक्ष्य पर ग्राम सभा का संकल्प के तहत हुआ । इस सभा में महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए सुरक्षित वातावरण तैयार करने , लैंगिक समानता प्राप्त करने के लिए समान अवसर प्रदान करने पर चर्चा की गई । महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार की चल रही योजनाओं की चर्चा की गई । जीविका से जुड़ कर लाभ उठाने, आंगनबाड़ी के माध्यम से चल रही महिलाओं व लड़कियों के लिए योजना, शिक्षा के क्षेत्र में चल रही योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना सहित कई योजनाओं की जानकारी दी गई ।जिससे महिलाओं और लड़कियों का सामाजिक, आर्थिक विकास संभव हो सकता है । बैठक में पंचायत रोजगार सेवक ओम प्रकाश , आवास पर्यवेक्षक गणेश कुमार , आवास सहायक विजय कुमार ,बकार्यपालक सहायक महेश कुमार गुप्ता , सरपंच राधेश्याम सिंह , उप मुखिया पुष्पा कुमारी , विकास मित्र सुरेश राम , जीविका की सीएम बेबी देवी , वार्ड सदस्य श्रीभगवान कुमार, प्रमोद कुमार, नामधारी पाल, बेबी देवी आदि थे ।
Reporter @ News Bharat 20