बिक्रमगंज/रोहतास:- 15 अप्रैल को उद्यान विभाग काराकाट के तरफ से काराकाट प्रखंड अंतर्गत ग्राम मानिक परासी में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कर्मशाला का आयोजन किया गया । प्रभारी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी रविकांत कुमार ने बताया कि एक दिवसीय कर्मसाला का विषय पीएमकेएसवाई(पीडीएमसी-एमआई) था । उन्होंने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई यंत्रों स्प्रिंकलर (फाबरा)और ड्रिप (टपक सिंचाई) यंत्रों पर उद्यान विभाग द्वारा सभी वर्ग के लोगो को 90 % अनुदान पर इस यंत्र दिया जा रहा हैं ।इस सूक्ष्म सिंचाई यंत्र के उपयोग से लगभग 60% पानी की बचत, 25-30%उर्वरक के खपत में कमी, 35% अधिक उत्पादन और लगभग 35% लागत में कमी होता है ।
मिनी स्प्रिकलर आलू,प्याज, धान , गेहूं और सब्जी तथा ड्रिप मशीन गाना, पपीता,केला,आम, अनानास और लतादार फसल के लिए उपयुक्त हैं ।इस सूक्ष्म यंत्रों को 5 लोगो के समूह में मिलकर लगाया जा सकता है । जिसमें 6.25 एकड़ या लगभग 10 बीघा जमीन होने पर बोरबेल तथा मोटर के साथ 7×7 का रूम विभाग द्वारा फ्री बनाया जाता हैं । उद्यान विभाग के बाकी योजनाओं को भी विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया । योजनाओं के विस्तृत जानकारी के लिए ब्लॉक के प्रखंड उद्यान पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता हैं । अरिहंत कंपनी के प्रतिनिधि सुधांसु कुमार और अनंत कंपनी के प्रतिनिधि आदर्श भी इस यंत्रों पर चर्चा किए । मौके पर किसान पुनीत तिवारी, राजू कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Reporter @ News Bharat 20