जमशेदपुर:- मानगो के पम्मी ज्वेलर्स के मालिक पर 13 अप्रैल की रात हुई फायरिंग के मामले का उद्भेदन शुक्रवार को सिटी एसपी के विजय शंकर और मानगो थाना प्रभारी ने कर दिया है. पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में सिटी एसपी ने कहा कि तीनों बदमाश एक ही जगह के रहने वाले हैं और तीनों दोस्त हैं. इसनें दाइगुट्टू कावेरी रोड के रहने वाले सुमित कुमार, रिशु कुमार और बबलु मुर्मू उर्फ बाटुल को गिरफ्तार किया गया है.
रिशु ने की थी फायरिंग
घटना के दिन हथियार को तीनों ने बिहार से 5000 रुपये में मंगाया था. घटना के दिन रिशु ने ही फायरिंग की थी. फायरिंग करने के पहले तीनों ने अमन बर्मन की रेकी की थी. उसके बाद जैसे ही अमन ने अपनी पम्मी ज्वेलर्स को बंद किया था, कि फायरिंग की गयी थी.
पुराने विवाद में दिया घटना को अंजाम
घटना को पुराने विवाद के बाद अंजाम दिया गया है. एक माह से उनके बीच विवाद चल रहा था. तब से ही अमन का भतिजा से सुमित की नहीं बनती थी. इसके बाद ही तीनों दोस्तों ने मिलकर फायरिंग करने की योजना बनायी थी. घटना के दो दिनों के बाद तीनों को पुलिस ने मानगो के ही पारडीह से हथियार के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
Reporter @ News Bharat 20