जमशेदपुर :- कदमा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने टाटा स्टील के कर्मचारी महेंद्र साहु पर डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने का एक मामला कदमा थाने में दर्ज कराया है. हालाकि मामले 28 माह पहले की है, लेकिन मामले आज ही कदमा थाने तक पहुंचा है. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और मामले का उद्भेदन करने का भी दावा कर दिया है.
28 माह से बनाये हुए था शारीरिक संबंध
घटना के बारे में महिला ने पुलिस को बताया है कि आरोपी पहले पड़ोस में ही रहता था. इधर कुछ माह से आरोपी ने अपना मकान बदल लिया है. बावजूद वह धमकाकर शारीरिक संबंध बनाया करता है. इस बीच उसने गर्भवती भी बना दिया था. 28 माह के बाद मामला थाने तक पहुंचा तो महिला चाह रही है कि आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे. पुलिस का कहना है कि आरोपी का जबतक डीएनए टेस्ट नहीं होगा, तबतक यह साफ नहीं हो सकेगा कि आरोप सही है या गलत. फिलहाल पुलिस ने महिला का मेडिकल करवा दिया है और मामले की जांच कर रही है.