धालभूमगढ़- प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा के.जी.बी.वी एवं मुख्यमंत्री दाल भात केन्द्र का किया गया निरीक्षण

Spread the love

जमशेदपुर (संवाददाता ):-जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव से प्राप्त निदेश के आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी धालभूमगढ़ श्रीमती सविता टोपनो द्वारा आज धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने भोजन की गुणवत्ता जांचने हेतु दोपहर का भोजन वार्डन एवं बच्चों के साथ किया । उन्होने विद्यालय प्रबंधन को जिला उपायुक्त के दिशा-निर्देश से अवगत कराते हुए सख्त निर्देश दिए कि बच्चों के भोजन, पठन-पाठन एवं देखभाल करने में कोई कोताही नहीं बरती जाए । बच्चे यहां शिक्षार्थ आए हैं तो पठन-पाठन पर विशेष ध्यान रहे। बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास को लेकर उन्होने व्यवहारिक ज्ञान देने के साथ ही सामूहिक गतिविधियों जैसे चर्चा-परिचर्चा, देश दुनिया की समसायिक गतिविधियों की जानकारी देने तथा खेल-कूद पर भी विशेष ध्यान देने के निदेश दिए । गौरतलब है कि पिछले दिनों एक बैठक में जिला उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आंगनबाड़ी केन्द्र, कस्तूरबा विद्यालय, मुख्यमंत्री दाल भात केन्द्र आदि के औचक जांच का निर्देश दिया गया था । इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी धालभूमगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री दाल भात केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया गया तथा मौके पर उन्होने पंजी संधारण की जांच की । केन्द्र संचालक से प्रतिदिन कितने लोग इस योजना का लाभ लेते हैं तथा औसतन हर माह मुख्यमंत्री दाल भात केन्द्र कितने लोग आते हैं इसकी भी जानकारी ली गई । प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दाल भात केन्द्र में साफ-सफाई को लेकर विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *