जमशेदपुर (संवाददाता ):- राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना झारखंड के प्रदेश संयोजक बिनय सिंह व युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह के नेतृत्व में मानगो स्थित निरंजन कॉम्प्लेक्स में सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया । जहाँ वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के संस्थापक व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हरि सिंह को वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने पर शॉल ओढा व पुष्प गुच्छ देकर कर सम्मानित किया । युवा प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह ने कहा की अंतरराष्ट्रीय सम्मान व पहचान मिलने से जमशेदपुर का नाम और ऊँचा हुआ है साथ ही हमारे समाज का भी गौरव बढ़ा है । हरि सिंह ने सभी करणी सैनिकों को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सम्मान का श्रेय टीम के हर एक युवाओं को जाता है,आगे भी समाजिक प्रयासों में निरन्तर अपनी सेवा देते रहेंगे । मौके पर मौजूद बिनय सिंह,गणेश सिंह,विकास सिंह,मोहित सिंह,सन्दीप सिंह,लवकेश सिंह,रंजन सिंह,राजू,शुभम व अन्य मौजूद थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)