हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में योग शिविर का आयोजन

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- बिक्रमगंज प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्राम पंचायत घुसियां कला में रविवार को सुबह निरोग काया बनाने के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया । योग शिविर का आयोजन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रभारी डॉ माधवी कुमारी की उपस्थिति में आचार्य परवीन सासाराम के द्वारा बुजुर्गों एवं युवाओं को शरीर में लाभ पहुंचाने वाले विभिन्न योग क्रियाओं को कराया गया । योग क्रियाओं में अनुलोम , विलोम , सूर्य नमस्कार , विभिन्न प्रकार के आसन , प्राणायाम , ब्रजासन , पद्मासन , सूक्ष्म योगासन , दंडासन आदि योग क्रियाओं को योग शिविर में बताया गया । इस शिविर में अनुमंडलीय अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर घुसियां कला के एएनएम दीप माला कुमारी , रंजीता कुमारी तथा सभी आशा एवं आसपास के युवा , बुजुर्ग एवं ग्रामीण जनता ने अभ्यास किया । इस संदर्भ में हेल्थ एंड वेलनेस प्रभारी डॉ माधवी कुमारी ने बताया कि इस योग के जरिए ना सिर्फ बीमारियों का निदान किया जाता है बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को दूर किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि यह योग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर नव ऊर्जा का संचार करता है । जो रोजमर्रा की जिंदगी के लिए बेहद जरूरी है । आचार्य परवीन के द्वारा योगाभ्यास के सूत्रों , आसन आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया । जिससे शरीर को निरोग कैसे रखा जाय । उसके योगाभ्यास पर विशेष बल दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *