बिक्रमगंज एवं सूर्यपुरा पीएचसी में स्वास्थ्य मेला का आयोजन

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास:- मंगलवार को स्थानीय प्रखंड के पीएचसी केंद्र में स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन काराकाट विधायक अरूण सिंह एवं सूर्यपुरा पीएचसी में सूर्यपुरा प्रखंड प्रमुख मीना देवी के द्वारा फीता काटकर किया गया । स्वास्थ्य मेला में लगे सभी स्टॉलों का विधायक श्री सिंह व सूर्यपुरा प्रखंड प्रमुख श्रीमती देवी के द्वारा जांच किया गया । उद्घाटन के दौरान विधायक श्री सिंह एवं प्रखंड प्रमुख श्रीमती देवी को फूल माला से स्वागत किया गया । उसके उपरांत विधायक एवं प्रखंड प्रमुख द्वारा स्वास्थ्य मेला में लगे सभी स्टॉलों को बारीकी से जांच किया गया । खबर लिखे जाने तक इस संदर्भ में अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ ओमप्रकाश एवं बीएचएम अशोक कुमार ने बताया कि दोपहर तक लगभग 200 मरीजों को शिविर में अलग – अलग बीमारी से संबंधित चिकित्सकों द्वारा जांच किया गया । बाकी मरीजों की जांच चिकित्सकों द्वारा की जा रही है । वहीं दूसरी ओर सूर्यपुरा पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद इरफान खान ने बताया कि दोपहर तक लगभग 65 मरीजों को चिकित्सकों द्वारा जांच किया गया । बाकी अन्य मरीजों की जांच अभी की जा रही है । मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के प्रसूति विभाग के वरीय चिकित्सक डॉ बीना रानी , केयर इंडिया कुश कुमार , सूर्यपुरा पीएचसी प्रभारी डॉ शशि कांत शेखर सहित दोनों पीएचसी के स्वास्थ्य अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *