जमशेदपुर :- शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला जिले के ही कमलपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां पर देवर ने ही अपनी विधवा भाभी के साथ छह माह तक यौन शोषण किया. जब भाभी ने शादी के लिये देवर पर दबाव बनाया तब वह मुकर गया. इसके बाद मामला कमलपुर थाने तक पहुंचा. घटना के संबंध में पुलिस ने आरोपी के अलावा परिवार के अन्य पांच सदस्यों के खिलाफ सहयोग करने का भी आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने कहा कानूनी कार्रवाई करेंगे
घटना के संबंध में कमलपुर पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि 10 अक्तूबर 2021 से लेकर 10 अप्रैल 2022 तक विधवा का यौन शोषण किया गया है. इसको लेकर पंचायत में भी बैठक का आयोजन पहले किया गया था. पंचायत की बात को भी अनसुनी करने के बाद मामला कमलपुर थाने तक पहुंचा. आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह बाइक का मिस्त्री है.