जमशेदपुर :- जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर की रहने वाली रीना गुप्ता ने अपने पति अजय गुप्ता के खिलाफ दहेज के लिये प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिये उकसाने का एक मामला दर्ज कराया है. रीना गुप्ता का कहना है कि जब उसके साथ प्रताड़ना काफी बढ़ गया, तब वह मामले को लेकर थाने तक गयी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके घटना की जांच भी शुरू कर दी है.
शादी के बाद से ही पति कर रहा है प्रताड़ित
रीना गुप्ता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति अजय गुप्ता उसे प्रताड़ित कर रहा है. बार-बार दहेज की मांग करता है. दहेज लाकर नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की जाती है. कई बार तो वह मारपीट से बेहोश भी हो चुकी है. जब उससे प्रताड़ना सहा नहीं गया, तब जाकर कोवाली थाने तक पहुंची और मामला दर्ज कराया. उसने पुलिस को बताया है कि अगर पति का रवैया नहीं बदला तो उसके साथ कुछ भी हो सकता है.