स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Spread the love

बिक्रमगंज (रोहतास):- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिक्रमगंज जिला एवं नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को नटवार रोड स्थित धनगांई वार्ड नंबर 8 बाबा रविदास मंदिर के प्रांगण में स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत नेशनल मेडिको आर्गेनाईजेशन द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया गया । आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में अनुमंडल अस्पताल बिक्रमगंज के स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य मेला में पहुंचे डॉ शोएब इमरान, डॉ मुस्ताक, प्रधान लिपिक प्रणव कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कुश कुमार, फार्मासिस्ट संतराज , अखिलेश कुमार, सीएचओ मनीष सागर, एएनएम देवंती कुमारी, मीना कुमारी, गीता कुमारी, उर्मिला कुमारी, अर्चना कुमारी, सीता कुमारी, कुमारी गीता, सुनीता कुमारी, रंजीता कुमारी, आशा कुमारी, पाना मुनि, कुसुम कुमारी, संजू कुमारी एवं धर्मशीला कुमारी द्वारा कुल 82 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जरूरत के अनुरूप उपलब्ध दवा का वितरण लोगों के बीच के किया गया । स्वास्थ्य मेला में उपस्थित सेवानिवृत्त चिकित्सक पदाधिकारी डॉ धीरेंद्र नारायण ने लोगों को लू से बचने का परामर्श देते हुए उसके प्रभाव को कम करने का भी सुझाव दिया । इस भीषण गर्मी में मौसम अनुकूल भोजन एवं पौष्टिक आहार लेने की बात भी उन्होंने लोगों को बताया । स्वास्थ्य जांच शिविर का नेतृत्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिक्रमगंज जिला सेवा प्रमुख अनिल कुमार सिंह द्वारा किया गया । शिविर में दर्जनभर लोगों का एंटीजन जांच भी किया गया । जिसमें सभी कोरोना नेगेटिव पाए गए । देश के विभिन्न राज्यों में फैल रहे कोरोना संक्रमण प्रभाव का जिक्र करते हुए चिकित्सकों ने लोगों को सतर्कता बरतने तथा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का सुझाव दिया । ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *