सरायकेला खरसावां:- आदित्यपुर थाना में जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश और एसडीपीओ हरविंदर सिंह और थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि नशे के कारोबारी से जब्त की गई ब्राउन शुगर की कीमत करीब चार लाख रुपये है। ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाया युवक कपाली का रहने वाला है। जिसका नाम जान निशार अख्तर है। गिरफ्तार युवक के साथ ड्रग पेडलर डॉली परवीन का देवर और कुख्यात अपराधी कादिम खान का भाई सद्दाम हुसैन भी मौजूद था। जो कार से उतरकर भागने में सफल रहा। सद्दाम और जान निशार अख्तर ब्राउन शुगर की बड़ी खेप लेकर पश्चिम बंगाल से अल्टो कार से लेकर आ रहा था। एसपी ने कहा अब तक की यह सबसे बड़ी खेप है। गौरतलब है कि एक सप्ताह में ब्राउन शुगर यह तीसरी खेप आदित्यपुर पुलिस ने पकड़ी है। इससे पूर्व 88 और 55 पुड़िया ब्राउन शुगर आदित्यपुर पुलिस ने पकड़ी थी।
Reporter @ News Bharat 20