जमशेदपुर:- वर्कर्स कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा आर्ट्स एवं क्राफ्ट की कक्षाओं के संचालन का शुभारंभ किया गया जिसमें छात्र एवं छात्राओं को निशुल्क आर्ट्स एवं क्राफ्ट सिखाया जाएगा. इन कक्षाओं का संचालन गर्मी की छुट्टी में समर कैंप के रूप में भी किया जाएगा . इस अवसर पर हुए कालेज के प्राचार्य डॉक्टर एसपी महालिक महोदय ने कहा कि कला हमारे संपूर्ण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है, कला के द्वारा ही हम अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं . विभाग के विभागाध्यक्ष एसएस पांडे ने कहा कि विभाग द्वारा इस तरह की कक्षाओं का लगातार संचालन हो रहा है जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ और भी बहुत सारी कलाओं को सीखने का मौका मिल रहा है. इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं के अलावा भावेश कुमार ,अनिल तिवारी एवं शिक्षिका अर्चिता सिन्हा उपस्थित थे.
Reporter @ News Bharat 20