बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा अंतर्गत कुमारडूबि पंचायत के निरंजनपुर गॉव में श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का सत्संग रविवार ढेर शाम को रितिक रासबिहारी मंडल की अध्यक्षता में मनाया गया. स्थानीय सत्संगी वृंद की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप पर समाजसेबी सुखेंदु बासुरी उपस्थित थे . कार्यक्रम शुरुआत उषा कीर्तन से हुई. इसके बाद समवेत प्रार्थना एवं धर्म ग्रंथ आदि पाठ का आयोजन किया गया. फिर भजन कीर्तन, श्री श्री ठाकुर भोग का वितरण किया गया. वहीं सत्संगियों ने चंदड़ा शिब मंदिर से पूजा स्थल तक शोभा यात्रा भी निकाली. इसमें महिला पुरुष भक्त शामिल हुए. जन्म महोत्सव में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका विषय समाज के गठन में मातृ भूमिका थी. इस पर सभी ने वृहद चर्चा की. इसके बाद धर्म सभा का आयोजन किया गया. वहीं अंत में समवेत प्रार्थना, प्रसाद वितरण के बाद उत्सव का समापन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री बासुरी ने श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी की जीवनी की जानकारी देते हुए बताया कि उनका जन्म 14 सितंबर 1888 को पबना जिले के हिमायतपुर, जो बांग्ला देश में है, एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था.वे मातृ भक्ति एवं पितृ भक्ति के अतुल्य जीवंत उदाहरण थे. मौके पर दिनेश नंदी,अशोक नंदी,राकेश दास,उत्पल नायक,मोनोरंजन सेनापति, सिसिर लेंका,बिस्वजीत पाल, कृष्णा प्रशाद पाल,सपन नंदी,मुकेश दास,शिबशंकर देहुरी,इंद्रजीत बाटुल,गोपाल खामराई समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)