बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- सोमवार को काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के सभागार भवन में प्रखंड प्रमुख वैजयंती देवी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी, मूखिया,पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई । जिसमें सभी विभागों के विभिन्न विन्दुओं पर चर्चा की गई । बैठक के दौरान शिक्षा विभाग से पंचायत समिति के द्वारा पूछा गया तो बताया गया कि फिलहाल फिजिकल शिक्षको की बहाली प्रक्रिया का आवेदन लिया जा रहा है जो 26 अप्रैल तक लिया जाएगा । बिजली विभाग से बिजली की समस्याओं के निदान पर प्रस्ताव रखा गया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि 2 मई से इंदधनुष अभियान चलाया जाएगा । ग्राम पंचायत काराकाट मूखिया योगेंद्र सिंह के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोड़़ारी में बहुत अच्छा विधि व्यवस्था हेतु धन्यवाद दिया गया । जितेंद्र पाल पंचायत समिति के द्वारा बिजली विभाग से बुढ़वल में बिजली सम्स्या को रखा गया । आवास से संबंधित सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि प्राप्त लक्ष्य के अनुसार लाभूको का भुगतान किया जा रहा है । भूमिहीन लाभूको को अंचल से जमीन प्राप्त होते ही भुगतान की जाएगी । अंचल निरिक्षक संजय पाल से पूछा गया कि परिमार्जन का समय कितना है तो उन्होंने बताया कि 60 दिनो के अंदर निष्पादन किया जाता है । साथ ही प्रत्येक शनिवार को अंचलाधिकारी के द्वारा शिविर के माध्यम से भूमि विवाद का निष्पादन किया जाता है । मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी सौरभ कुमार, उप प्रमुख पूजा देवी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कलावती कुमारी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार, शिक्षा विभाग बीआरपी राजनाथ राम,कृषि विभाग मनोज कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार, प्रखंड समन्वयक मो.अशरफ अली,बिजली विभाग से राकेश रंजन,मूखिया योगेंद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, अफरोज आलम, धर्मेंद्र साह ,किरण कुमारी, रेशमी देवी,पंचायत समिति सदस्य-विनोद पांडेय, अकबर हुसैन, राघवेंद्र सिंह, जितेन्द्र पाल,मोहित कुमार, ममता कुमारी, सीता देवी, निशा भारती सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)