बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):– अनुमंडल क्षेत्र के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापगंज , घोरडीही एवं पड़रिया गांव के बधार में आग लगने का मामला प्रकाश में आया है । इसकी जानकारी देते हुए राजपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल ने बताया कि क्षेत्र नोखा एवं राजपुर प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों से किसानों द्वारा पराली जलाने के क्रम में यह घटना घटित हुई है । अंचलाधिकारी ने बताया कि प्रतापगंज के कुछ किसान अपने खेतों में लगभग ढाई बीघा के गेहूं के फसल को बांध कर रखे हुए थे । जो आग की चपेट में आकर जल गया । साथ ही साथ उक्त प्रखंड के घोरडीही एवं पड़रिया गांव के बधार में लगभग 2 बीघे का पशु चारा जल गया । तो वहीं दूसरी ओर काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुरारपुर बडीहा गांव के बाधार में खेतों में रखें लगभग 13 किसानों का लगभग लगभग 40 बीघे का पशु चारा जलकर राख हो गया । पीड़ित किसानों ने बताया कि यह घटना पराली जलाने के क्रम में घटित हुई है । उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यहां के स्थानीय अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए हैं । ऐसी घटना को जो किसान अंजाम देते हैं वैसे किसानों के विरुद्ध स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधे बैठी हुई है । उसके विरूद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है । जिसके चलते हम सभी किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सभी पीड़ित किसानों का कहना है कि वैसे किसानों के ऊपर अधिकारियों द्वारा ठोस कार्रवाई करनी चाहिए ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)