आदित्यपुर :- आदित्यपुर झारखंड प्रदेश इंटक एवं कोल्हान मजदूर संघ के द्वारा शीतल जल सेवा की शुरुआत आदित्यपुर स्टेशन परिसर में किया गया . इंटक प्रदेश सचिव एवं कोल्हान मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अंबुज कुमार के सौजन्य से स्टेशन परिसर में कई घड़े एवं जल संग्रहण हेतु ड्रम की व्यवस्था करवा करके शीतल जल सेवा की शुरुआत की गई है.भीषण गर्मी को देखते हुए स्टेशन परिसर में आम जनों एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने हेतु मिट्टी के घड़े रखे गए. शीतल जल सेवा का लाभ आसपास काम करने वाले गरीब मजदूर एवं स्टेशन में आने वाली यात्री निशुल्क उठा सकेंगे .कोल्हान मजदूर संघ के द्वारा गर्मी को ध्यान में रखते हुए आदित्यपुर के विभिन्न स्थानों पर शीतल जल सेवा प्रारंभ की जाएगी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में आदित्यपुर स्टेशन प्रबंधक प्रदीप प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड 27 के पार्षद पांडे मुखी एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र कुमार जेना उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कोल्हान मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष कुणाल राय छोटू का योगदान सराहनीय रहा . इस मौके पर मुख्य रूप से रामा शंकर पांडे जी, प्रकाश मंडल ,संदीप गोप ,राकेश सिंह, रतन दास ,विक्की मुखी ,राजू सिंह ,भानु प्रताप करवा, अरूप चटर्जी ,शिव कुमार यादव ,जितेंद्र रजक ,आदि उपस्थित रहे.