जमशेदपुर:- श्रीमद भागवत कथा सह 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन आज संध्या 6 बजे ठाकुर प्यारा सिंह मैदान काशीडीह में सम्पन्न हुआ।यह आयोजन गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता स्वर्गीय जय प्रकाश नारायण जी के स्मृति में उनके परिवारजनों द्वारा किया जा रहा है।भूमि पूजन मुख्य यजमान के रूप में उनके पुत्र श्री मनोज कुमार एवम पुत्र बधू श्रीमती पूजा देवी ने किया।इस अवसर पर गायत्री परिवार टाटानगर के युवा प्रकोष्ठ नवयुगदल के साथ साथ प्रज्ञा महिला मंडल के सभी परिजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष महिला मंडल की बहन जयंती देवी ने बताया की दिनांक 1 मई से 8 मई तक प्रत्येक दिन शाम 4 से 8 बजे तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन संगीतमय वातावरण में होगा। कड़ाके की गर्मी को ध्यान में रखते हुए दिनांक 1 मई को सुबह 6 बजे पावन कलश यात्रा के साथ सद्ग्रन्थ यात्रा निकाली जाएगी।अंतिम के दो दिन 7 और 8 मई को प्रातः 6 बजे से 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल में 9 कुंडीय यज्ञशाला में गायत्री महायज्ञ सम्पन्न होंगे।