जमशेदपुर :- दिनांक 26/4/ 2022 को झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को( 3) सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया। अंसार खान ने दीपक सहाय को बताया रोड नंबर (17) ग्रीन वैली क्रॉस रोड नंबर (4) उस्मानी ग़नी मस्जिद की गली में आज तक कोई रोड नहीं बना है रोड ना होने के कारण गली में पानी भर जाता है। जिससे मस्जिद में आने वालों को काफी़ मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है।और वहां जो नाली है नाली के ऊपर सिलेब लगाया जाए। और उस गली में कहीं भी स्ट्रीट लाइट नहीं है वहां स्ट्रीट लाइट लगाया जाए। श्री दीपक साह ने आश्वासन दिया है जल्द से जल्द रोड बना दिया जाएगा। ज्ञापन सौंपने में मोहम्मद जाहिद, मोहम्मद आबिद, मोहम्मद शहजाद, मोहम्मद मेहताब, मोहम्मद उमर, मोहम्मद सईद , मोहम्मद दानिश, मोहम्मद इरशाद ,मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद दिलशाद, मोहम्मद लियाकत अली आदि मौजूद थे।