जमशेदपुर:- परसुडीह में बारीगोड़ा के रहने वाले आशुतोष कुमार उर्फ गुड्डू (26) ने कल दिन के 2 बजे अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में परिवार के लोग गांव से घर पहुंचते ही थाने पर पहुंचे और पूरे मामले में पर्दे के पीछे छिपे लोगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज परसुडीह थाने का घेराव कर दिया. थाने का घेराव के दौरान परिवार के लोग आरोपियों का लिखित नाम भी दे रहे हैं, लेकिन पुलिस आवेदन तक नहीं ले रही है. इस कारण से लोगों का रोष भड़का हुआ है.
राजकुमार सिंह पहुंचे समर्थन
घटना के बाद युवक के समर्थन में आज पूर्व जिला पीर्षद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह को भी परसुडीह थाने पर लोगों के बीच देखा गया. इधर लोगों का कहना है कि जबतक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तबतक वे थाने पर से नहीं हटने वाले हैं. लोगों का आरोप है कि आशुतोष ने ब्लैकमेलिंग और पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगायी है. उसका किसी के साथ भी प्रेम संबंध नहीं था. मामले को पुलिस दूसरा रूप देने का काम कर रही है.
Reporter @ News Bharat 20