जमशेदपुर:- सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति की अध्यक्षा सह समाजसेविका रानी गुप्ता के प्रयास से एक पीड़ित महिला को न्याय मिला. मामला यह है की कोमल कौर के पति दीपक सिंह की भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई थी. मृत्यु के बाद कोमल कौर की सास कोमल कौर को घर में घुसने नहीं दे रही थी और ना ही बच्चों से मिलने दे रही थी. हालांकि ये विवाद कई दिनों से चला आ रहा था. इस मामले को लेकर कोमल कौर बहुत सारे जगहों पर गई लेकिन कोई हल नहीं निकाल पाया. इसके बाद कोमल कौर ने रानी गुप्ता से संपर्क कर अपनी समस्या लिखित रूप से साझा की और न्याय की गुहार लगाई. रानी गुप्ता ने संज्ञान लेते हुए गोलमुरी थाना प्रभारी को सारी समस्याएं बताई और उस पर उचित कार्रवाई और न्याय की मांग की.
बता दे की कोमल कौर एक राशन दुकान में काम करके अपना और अपने दो बच्चों का भरण-पोषण करती थी. बताया जा रहा है की कोमल कौर के बच्चे को उसकी जेठानी किरण कौर जबरदस्ती छीनने का प्रयास कर रही थी. रानी गुप्ता और गोलमुरी थाना प्रभारी के प्रयास से कोमल कौर को ससुराल और दोनों बच्चों को वापस दिलाया गया. दोनों बच्चों को और अपना घर पाकर कोमल कौर अब बहुत खुश है.
Reporter @ News Bharat 20