कुकुरमुत्ते की तरह खुल रहे स्क्रैप टाल से बढी चोरी और अपराध की घटनाएं , 5 किलोमीटर के दायरे में चल रहे हैं लगभग 15 से 18 टॉल

Spread the love

सरायकेला खरसावां (एके मिश्र):-सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर आर आई टी गम्हरिया कांडरा थाना क्षेत्रों में इन दिनों कुकुरमुत्ता की तरह स्क्रैप का टोल खुल रहे हैं। जिसके कारण आए दिन क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं काफी बढ़ रही है। घूम घूम कर जहां ठेला वालों द्वारा चोरी की समान को भी लेकर स्क्रैप टॉल में पहुंचाई जाती है। वही रात के अंधेरे में गाड़ियों से भी चोरी के सामान स्क्रैप टॉल मे पहुंचाई जा रही है। स्क्रैप टॉल खुल जाने से इन दिनों चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।स्क्रैप टॉल किसके संरक्षण में चल रहे हैं यह सर्वविदित है। अगर स्क्रैप टॉल इसी तरह खुलते रहे और चोरी की घटनाओं में वृद्धि होती रही तो आम जनता के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से बहुत बड़ा सरदर्द बन जाएगा। आम जनता का मानना है कि स्थानीय प्रशासन और सफेद पोशो के संरक्षण में यह धंधा फल-फूल रहा है। अगर समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले समय में आम जनता और प्रशासन के लिए बहुत बड़ा सरदर्द बन जाएगाl केवल आदित्यपुर थाना क्षेत्रों में देखिए कितनी टाले चल रही है।गम्हरिया पशु चिकित्सा केंद्र के समीप, टीचर ट्रेनिंग मोड़ स्वास्थ्य केंद्र के समीप, बीको मोड़ के पास ,केनदू गाछ के पास अंदर में, श्री डूंगरी एशिया भवन के सामने ,आर आईटी मोड़ बेलडीह बस्ती जाने वाला रास्ता के पास ,मिलिट्री कैम्प के पास पोस्ट ऑफिस के बगल में, आशियाना मोड़ के पास है कल्पना पूरे जाने वाले रास्ते के बगल में चेक पोस्ट के पास, यूनियन धर्म कांटा के पास, एस टाइप में ,शेरे पंजाब सहाय नर्सिंग होम के बगल में, हरिओम नगर मे, राम मड़ैया बस्ती में, हो सके इसके अलावा भी मेरे नजरों और जानकारी में ना हो और स्क्रैप टाल भी चल रहा हो।जरा सोचिए 5 किलोमीटर की दूरी पर पर इतनी ताले खुल रही है तो चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि होना लाजमी है और अपराध बढ़ना स्वभाविक है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *