फ्रॉड कॉल से बचने की उप विकास आयुक्त की अपील

Spread the love

सरायकेला खरसावा (एके मिश्र ):-सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि DRDA सरायकेला खरसावा के नाम से फेक आईडी बनाकर कतिपय व्यक्ति के द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा हैं। इस क्रम मे मनरेगा नियुक्ति को लेकर कैंडिडेट्स को कॉल कर उनसे रोजगार सेवक और सहायक अभियंता पद की मेरिट लिस्ट मे नाम लाने को लेकर 30-40 हजार रूपए की मांग की जा रही है, लोगो से एडवांस के रूप में तत्काल ₹10000 की मांग की जा रही है। लोगो से बताया जा रहा है की 10-15 दिन मे मेरिट लिस्ट निकलने वाली है।इस संबंध में उप विकास आयुक्त सह डीआरडीए निदेशक सरायकेला खरसावां श्री प्रवीण कुमार गागराई ने जिलेवासियों (खासकर परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट) से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के फ्रॉड कॉल से सावधान रहें। इस तरह के किसी भी प्रकार के फ्रॉड कॉलस के झांसे में ना आए।
उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में मनरेगा अंतर्गत सहायक अभियंता एवं रोजगार सेवक की युक्ति निकाली गई है थी जो पंचायत चुनाव को लेकर अगले आदेश तक स्थगित है। उन्होंने बतया की तत्काल किसी प्रकार की मेरिट लिस्ट की प्रकाशन की सूचना बिल्कुल गलत है। ऐसे कॉल के झांसे मे ना आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *