बिक्रमगंज में अविश्वास प्रस्ताव पारित होना तय:-आलोक

Spread the love

विक्रमगंज (संवाददाता ):-स्थानीय बिक्रमगंज नगर परिषद् के चुनाव के बारे में विगत पहले से यह जानकारी है की वर्तमान चेयरमैन रबनवाज राजू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ चुका है। जिसकी तिथि 30 अप्रैल को निर्धारित की गई है। ज्ञात हो की बिक्रमगंज नगर परिषद् में 27 वार्ड है, और इन 27 वार्ड में से 14 वार्ड पार्षद  जदयू नेता आलोक सिंह के नेतृत्व में एकजुट हैं तथा 14 वार्ड पार्षदों का फोटो भी सार्वजनिक रूप से जारी कर दिया गया है।आलोक सिंह ने कहा कि हर हाल में 30 तारीख को विश्वास प्रस्ताव गुप्तेश्वर गुप्ता के नेतृत्व में पारित होना तय है।आलोक सिंह ने यह भी कहा की यह जो अहंकारी नगर परिषद् की सरकार है उसका गिरना तय है। साथ ही मौके पर मौजूद भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेटर डॉ मनीष रंजन ने कहा कि  14 वार्ड पार्षद एकजुट हैं तथा इस नगर परिषद् की सरकार जो बिल्कुल नाकारा है इसका गिरना तय है। ये बचने वाली सरकार नहीं है।सच्चाई एवं ईमानदारी से काम करने वाले की हमेशा जीत होती है और 30 तारीख को यह साबित भी हो जाएगा। डॉ रंजन ने कहा की नगर परिषद् अध्यक्ष  की कुर्सी पर गुप्तेश्वर गुप्ता का बैठना तय है। इनके नेतृत्व में 14 वार्ड पार्षद एकसाथ हैं। इस स्थिति को देखकर यह कहना कठिन हो गया है कि किसके नेतृत्व में नगर की सरकार बनेगी।क्योंकि दूसरी तरह शोसल मीडिया में वायरल हो रही पूर्व विधायक व भाजपा के वरीय नेता राजेश्वर राज के साथ वर्तमान मुख्य पार्षद सहित अन्य पार्षदों की एकजुता की तस्वीर खासे चर्चा बना हुआ है।फिलहाल एनडीए गठबंधन के दोनों खेमा एक दूसरे के नेतृत्व में सरकार बनाने कि पुरजोर दावा ठोक रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *