रांची/आदित्यपुर :- राज्य के महाविद्यालयों में रिक्त रह चुके बीएड के सीटों को भरने के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद ने छात्रों एक और अवसर दिया है. परिषद ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि वैसे छात्र जो चौथे साक्षात्कार में भी मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना पाए उन्हें एक अवसर दिया जा रहा है. वैसे अभ्यर्थी महाविद्यालय में नामांकन के लिए दो से सात मई तक आवेदन कर सकते है. मेरिट लिस्ट में नाम आने पर नामांकन करा सकते है.
सरायकेला-खरसावां तृणमूल कांग्रेस के युवा जिलाध्यक्ष बाबू तांती ने आशंका जताई है की इस आदेश से महाविद्यालय नामांकन में धांधली कर वैसे छात्रों को नामांकन में तरजीह दे सकती है जो उन्हें ज्यादा डोनेशन देंगें. उन्होंने परीक्षा परिषद से अनुरोध किया है कि वे इस पर पैनी नज़र रखें. टीएमसी नेता ने यह भी मांग किया है कि परिषद बीएड नामांकन के आखिरी सत्र में यह सुनिश्चित करें कि इसमें परिषद और राज्य सरकार द्वारा तय आरक्षण का पालन हो औऱ एसटी, एससी एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को कोटे के अनुरुप नामांकन में जरूर जगह मिले.
Reporter @ News Bharat 20