बिक्रमगंज/रोहतास:- काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एसएच 81 मुख्य पथ पर कैथी गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब कछवां थाना क्षेत्र के कैथी निवासी दीप नारायण चौधरी के 52 वर्षीय पुत्र शिवदयाल चौधरी सुबह में मॉर्निंग वाकिंग करने के लिए सड़क पर टहल रहे थे । तो टहलने के क्रम में अज्ञात वाहन विपरीत दिशा से आकर शिवदयाल चौधरी को जोरदार टक्कर मार दी । जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में कर मृतक के परिजनों के समीप कानूनी प्रक्रिया पूरी कर अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया । इसकी जानकारी कछवां थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने दी ।
Reporter @ News Bharat 20