जमशेदपुर :- जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में 30 अप्रैल को रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी कैंपस सेलेक्शन के लिए पहुंची। प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार साहू ने जानकारी दी कि इस प्लेसमेंट ड्राइव में वीमेंस कॉलेज की स्नातक उत्तीर्ण करीब 250 छात्राओं ने हिस्सा लिया। कंपनी के ब्रांच हेड कल्पेश ने चैनल डेवलपमेंट एसोसिएट, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव और फाइनेंशियल एडवाइजर जैसे पदों की जॉब प्रोफाइल के बारे में छात्राओं को जानकारी दी। आज पहले चरण की प्रक्रिया संपन्न हुई। अगले चरण की प्रक्रिया और साक्षात्कार के बाद अंतिम रूप से चुनी गई छात्राओं को जॉब ऑफर लेटर कॉलेज में ही दे दिया जाएगा।
प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार साहू के नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल की समन्वयक डॉ. रत्ना मित्रा व कॉलेज के एमबीए विभाग की शिक्षिकाओं डॉ. श्वेता प्रसाद और डॉ. केया बनर्जी ने किया।
Reporter @ News Bharat 20