▪️स्टेट हाईवे एवं नेशनल हाईवे के किनारे होटल एवं ढाबा में भी की जा रही छापेमारी
जमशेदपुर (संवाददाता ):- जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश के आलोक में पंचायत चुनाव के मद्देनजर उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज बिरसानगर थाना अंतर्गत नूतनडीह नाला के किनारे चलाये जा रहे 01 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टी को ध्वस्त किया गया। मौके पर भट्टी के आसपास रखे गए जावा महुआ को नष्ट करने के साथ-साथ बना हुआ शराब भी जब्त किया गया। अवैध चुलाई कर्ता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। वहीं 29.04.2022 को देर शाम पोटका, घाटशिला, गालूडीह एवं एमजीएम थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे एवं नेशनल हाईवे स्थित होटल एवं ढाबों की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में 01 व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
जब्त प्रदर्श-
जावा महुआ- 5000 कि.ग्रा०
महुआ शराब- 200 लीटर करीब
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)