जमशेदपुर:- शिक्षा के प्रति अगर जुनून है तो आज किसी भी उंचाई तक एक व्यक्ति पहुंच सकता है. अगर मंजिल तय है तो रास्ते आसानी से मिल जाया करते हैं. इसके लिये सिर्फ जुनून की जरूरत होती है. कुछ इसी तरह का जुनून पलामू जिले के चैनपुर जयनगरा गांव के वुष्णुदेव कच्छप में देखने को मिला है. वे कभी जमशेदपुर के नीलमकल होटल में वेटर का काम करते थे, लेकिन आज जेपीएससी की परीक्षा पास करके बीडीओ बन चुके हैं. विष्णुदेव का कहना है कि उन्होंने 10 सालों तक नीलकमल होटल में वेटर का काम किया.
गुमला के घाघरा में हुई है पोस्टिंग
विष्णुदेव कच्छप की पोस्टिंग गुमला जुले के घाघरा प्रखंड में हुई है.विष्णुदेव समाजसेवा के क्षेत्र में भी एक कदम आगे रहते हैं. अगर किसी गरीब की मदद करनी है तो वे इससे पीछे नहीं हटते हैं. अपने स्तर से जो भी हो सकता है करने का प्रयास करते हैं.
गांव के स्कूल में ही की थी पढ़ाई
बकौल विष्णुदेव ने बताया कि उन्होंने गांव के ही स्कूल में 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई की. उसके बाद 6 से 8वीं तक की पढ़ाई संत इग्नासियुस स्कूल चैनपुर में की थी. 9वीं और 10वीं की पढ़ाई संत जोसेफ स्कूल महुआडांड़ स्कूल में पूरी की थी. इसके बाद ग्रेजुएशन और पीजी की पढ़ाई डालटनगंज कॉलेज से पूरी की थी. उनका कहना है कि अगर जुनून है तो किसी भी मंजिल तक पहुंचना दूभर नहीं है.
Reporter @ News Bharat 20