जमशेदपुर:- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने के मामले में थाना क्षेत्र के ही कल्याणनगर के रहने वाले धीरज कुमार के खिलाफ पिछले दिनों थाने में अपहरण करने का एक मामला दर्ज कराया गया था. मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने अभी मामले की जांच ही शुरू की थी, कि धीरज ने थाने में आकर एक दिन पहले सरेंडर कर दिया था. सरेंडर करने के ठीक दूसरे दिन ही वह थाने से फरार हो गया. जबकि थाने में उसकी प्रेमिका के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. बावजूद उसने अपनी प्रेमिका को मझधार में छोड़कर फरार हो गया है.
पुलिस के लिये फरार होना बनी पहेली
धीरज का अचानक से थाने से फरार हो जाना सीतारामडेरा पुलिस के लिये पहेली की तरह है. पुलिस का कहना है कि जब उसे फरार ही होना था, तब उसने सरेंडर ही क्यों किया था. इधर पुलिस ने नाबालिग लड़की का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद अब कोर्ट में 164 का बयान कराने की तैयारी कर रही है. अब आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना से फरार होने का भी एक मामला अलग से दर्ज करेगी.
Reporter @ News Bharat 20