दावथ(रोहतास):- दावथ प्रखंड के शाहपुर गांव में शतचंडी महायज्ञ सह मां काली प्राण प्रतिष्ठा हेतु बुधवार को महायज्ञ को लेकर जल यात्रा निकली गई। इसमें शामिल हजारों की संख्या में महिला एव पुरुष भक्त श्रद्धालुओं के द्वारा मलियाबाग काव नदी से कलश में जल भरकर वापस यज्ञ स्थल पर कलश स्थापना किया गया। चिलचिलाती धूप में भी 4 किलोमीटर की दूरी तय कर शाहपुर से महिला एवं पुरुष भक्तों ने मलियाबाग आकर के काव नदी में जल भरा जल यात्रा में सौ से अधिक घोड़े, हाथी, ऊंट शामिल थे।
इसके बाद यज्ञाचार्य विनोद जी महाराज एवं आचार्यों ने विधिवत पूजा अर्चना कर सात दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ किया। जल यात्रा में शामिल भक्त श्रद्धालुओं के जय माता दी और जय माँ काली के जय घोष से पुरा इलाका गुंजामय हो उठा। जल यात्रा में महिलाओं की संख्या काफी देखी गई । यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया यह यज्ञ चार मई से 12 मई तक चलेगा। दिन में और सायंकाल में प्रवचन का कार्यक्रम भी रखा गया है। जल यात्रा में रितेश कुमार, सोमनाथ सिंह, रवि रंजन कुशवाहा, सत्येंद्र यादव ,राजेश कुमार,उपेंद्र यादव राजेश यादव सहित हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष शामिल हुए।
Reporter @ News Bharat 20