जमशेदपुर (संवाददाता ):- पोटका थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ यौन शोषण करने का आरोपी सुरेश मुर्मू को आज एडीजे चार की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. महिला ने वर्ष 2018 में आरोपी के खिलाफ शादी करने का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला दर्ज कराया था, लेकिन बाद में वह मुकर गयी. इसके बाद ही कोर्ट की ओर से आरोपी को बरी कर दिया है. महिला ने पोटका थाने में मामला दर्ज कराते हुये कहा था कि सुरेश उसके साथ पिछले चार सालों से शारीरिक संबंध बनाये हुये हैं. इस बीच उसका तीन बार यह कहकर गर्भपात करवाया गया था कि वह जल्द ही शादी कर लेगा. अंततः सुरेश जब शादी करने से साफ मुकर गया था, तब मामला थाने तक पहुंचा था. महिला अपने ही गवाही से मुकर गयी तब आरोपी को इसका लाभ मिल गया.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)