जमशेदपुर:- बोड़ाम मिर्जाडीह गेरूआ निवासी निर्मला कुशवाहा ने दहेज के लिये मारपीट कर घर से निकाल देने का एक मामला बोड़ाम थाने में दर्ज कराया है. मामले में कहा गया है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग उससे नकद 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे. रुपये लाकर नहीं देन पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. उसका पल भर भी घर में रह पाना दूभर हो गया था. दहेज लाकर नहीं देने के कारण उसे ठीक से खाना भी नहीं दिया जाता था.
ये हैं आरोपी
मामले में निर्मला कुशवाहा के बयान पर बोड़ाम थाने में पति मंगलेश्वर कुशवाहा के अलावा ससुर जगदीश कुशवाहा और सास ज्ञानवती कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
Reporter @ News Bharat 20