जमशेदपुर :- बिष्टुपुर के ओम टावर से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ सामने आ गया है. पुलिस की जांच में यह साफ हो गया है कि राहुल ने 7 मंजिली भवन से छलांग लगाने के पहले अपने भाई के नाम पर सुसाइड नोट भेजा था. घटना का खुलासा खुद सीसीआर डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने किया है. उनका कहना कि उसके परिवार के लोग अभी रास्ते में हैं. शहर पहुंचने के बाद मामले का पूरी तरह से भांडाफोड़ हो जायेगा.
राउरकेला का बिल्डर है राहुल
राहुल के बारे में जांच में पुलिस को पता चला है कि वह राउरकेला का बिल्डर है. उसने केसी मिनोर होटल को कल रात 10.45 बजे बुक किया था. आज दिन के एक बजे वह होटल से निकला और ओम टावर के सात मंजिली भवन पर गया और वहां से छलांग लगा दी.
प्रदीप चुड़ीवाल ने दहेज प्रताड़ना का दर्ज कराया था मामला
राहुल के बारे में बताया गया कि वह सोनारी के आशियाना के रहने वाले प्रदीप चुड़ीवाल का दामाद है. कुछ माह पहले ही प्रदीप ने दहेज प्रताड़ना का मामला राहुल के खिलाफ दर्ज कराया था. इसके बाद से ही वह तनाव में चल रहा था. तवान के कारण ही उसने सुसाइड नोट लिखा आत्महत्या कर ली.