

बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में आंधी तूफान के कारण आसमानी बिजली गिरने से स्कूल में कई सारे बिजली उपकरण जल गए.जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य डॉ जनार्दन सिंह ने कहा मंगलवार शाम काफी तेज से आसमानी बिजली चमक रहा था सभी लोग अपने अपने निवास स्थान पर थे. कुछ ही देर बाद जोरदार आवाज के साथ झटका महसूस हुई. जब बिजली चमकना बंद हुआ तब ऑफिस में गये तो पता चला कि बिजली गिरने से स्कूल के तीन कंप्यूटर, प्रिंटर, इनवर्टर ,तीन लैपटॉप तथा स्कूल के में लगी एलईडी टीवी, फ्रीज सहित अन्य उपकरण जल गए है. कमरों की खिड़कियों के शीशे टूट गई है. कुल मिलाकर लगभग लाखों का नुकसान बताया गया. स्कूल के प्राचार्य श्री सिंह ने आशंका जताते हुए आगे कहा कि स्कूल में लगे बज्र निरोधक यंत्र खराब होने के चलते उक्त घटना घटी है. उक्त घटना को उन्होंने विभाग को अवगत करा दिया है.

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)